आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को लीग स्टेज के मुकाबले में 8 विकेट से धूल चटाई थी जिसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) बेहद बुरी तरह टूट गए थे। अब अफगानी सलामी बल्लेबाज़ रहमानु्ल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए दुनिया को ये बताया है कि जब हमने पाकिस्तान को हराया था तब बाबर बेहद दुखी थे और वो रोने तक वाले थे।
गुरबाज़ ने मोमिन साकिब से बातचीत करते हुए बाबर आज़म के बारे में ये बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मैं वो दिन कभी नहीं भूल पाऊंगा। हमने पाकिस्तान को हराया था और फिर मैंने बाबर आजम से बैट मांगा। जब वो बैट लेकर आए, तब वो काफी निराश थे। मैं भी एक खिलाड़ी होने के नाते वो समझ सकता हूं। जब आप मैच हार जाते हूं खासतौर पर ऐसी परिस्थितियों में जब आप काफी दबाव में हो।'
अफगानी खिलाड़ी ने आगे कहा, 'मैं भी इमोशनल हो गया था। बाबर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और कप्तानों में से एक हैं। मुझ पर विश्वास करो। मैं कैमरे के सामने कोशिश कर रहा हूं कि ये ना कहूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि ये कहूं, वो रोने वाले थे। वो इतने निराश थे कि मैंने आज तक किसी भी खिलाड़ी को इतना निराश नहीं देखा था। सब बाबर आज़म के खिलाफ थे। लेकिन मैं बाबर भाई को सैल्यूट करता हूं। वो काफी मजबूत हैं।'