Babar Azam’s father urges PCB to use his son’s match fees for Bisma Amjad’s treatment (Image Source: Google)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के पिता आजम सिद्दीकी ने एक दिल जीतने वाला बयान दिया है। गौरतलब है कि बाबर आजम की तरह उनके पिता भी एक नेक दिल इंसान है और उन्होंने इसका प्रमाण एक लेटेस्ट बयान से दिया है।
बाबर के पिता ने कहा कि उनके बेटे की मैच से पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर बिसमा अमजद का इलाज हो जो पाकिस्तानी कप्तान को भारत के खिलाफ हुए मैच के लिए मिला था।
बता दें कि बिसमा अमजद एक अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गई थी जिसके बाद उनके सर पर चोट लगी और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया।