कराची में सोमवार को शुरुआती टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना नौवां टेस्ट शतक लगाकर 161 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 317/5 रन बनाए। उनके अलावा, वापसी करने वाले सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने अपने 50वें टेस्ट मैच में और घर में पहली बार 153 गेंदों पर 86 रन बनाकर चमक बिखेरी। लगभग चार साल बाद टेस्ट में खेलने के लिए मोहम्मद रिजवान की जगह लेने आए अहमद ने पांचवें विकेट के लिए बाबर के साथ 196 रन की विशाल साझेदारी की।
न्यूजीलैंड के नए टेस्ट कप्तान टिम साउदी ने अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल को दिन के सिर्फ चौथे ओवर में आक्रमण पर उतारा और इस कदम ने लगभग जल्द कामयाबी दिलाई क्योंकि अब्दुल्ला शफीक को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने सात रन पर स्टंप आउट कर दिया।
फिर सिर्फ तीन ओवर बाद कीवी टीम ने अपना दूसरा स्कैलप किया और यह शान मसूद थे, जिन्हें इस बार ऑफ स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर ब्लंडेल ने स्टंप आउट कर दिया।