0,0: शिवम दुबे फिर हुए फ्लॉप, T20 World Cup टीम में चुने के बाद ऐसा जो पहली 56 पारियों में नहीं हुआ था
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का प्रदर्शन पिछले दो मुकाबलों में खराब रहा। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ लगातार दो मैच में दुबे अपना खाता भी...
रविवार (5 मई) को पंजाब के खिलाफ धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में मुकाबले में पारी के आठवें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे और क्रीज पर आए शिवम दुबे। अगली ही गेंद दुबे भी जितेश को कैच थमा बैठे।
यह लगातार दूसरी बार है जब दुबे पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं।
Trending
दुबे ने इस सीजन अभी तक 11 मैच में 43.75 की औसत से 350 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। ऋतुराज के बाद उन्होंने अभी तक इस सीजन चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ‘
Ruturaj Gaikwad
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
Shivam Dube
Rahul Chahar marks his entry to the crease in style
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia #TATAIPL | #PBKSvCSK pic.twitter.com/RWFurkFnj2
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि अगले महीने अमेरिका औऱ वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दुबे को भारतीय टीम में जगह मिली है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद सिलेक्टर्स ने उनपर भरोसा जताया, लेकिन टीम के ऐलान के बाद वह दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। बता दें कि पिछले दो मुकाबलों से पहले आईपीएल में खेली गई 56 पारियों में दुबे कभी पहली गेंद पर आउट नहीं हुए थे।
Shivam Dube in IPL
— (@Shebas_10dulkar) May 5, 2024
Before T20WC Selection
56 Innings - 0 Golden Ducks
After T20WC Selection
2 Innings - 2 Golden Ducks*#PBKSvCSK