0,0: शिवम दुबे फिर हुए फ्लॉप, T20 World Cup टीम में चुने के बाद ऐसा जो पहली 56 पारियों में नहीं हुआ (Image Source: Google)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) का प्रदर्शन पिछले दो मुकाबलों में खराब रहा। पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ लगातार दो मैच में दुबे अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
रविवार (5 मई) को पंजाब के खिलाफ धर्मशाला के एसपीसीए स्टेडियम में मुकाबले में पारी के आठवें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे और क्रीज पर आए शिवम दुबे। अगली ही गेंद दुबे भी जितेश को कैच थमा बैठे।
यह लगातार दूसरी बार है जब दुबे पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं।