Mustafizur Rahman (Twitter)
6 अगस्त (CRICKETNMORE)| लिटन दास (61) और मुस्ताफिजुर रहमान (3/31) के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 19 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। बारिश से बाधित होने के कारण इस मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस प्रणाली से विजेता घोषित किया गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.1 ओवरों में सात विकेट खोकर 135 रन ही बनाए लिए थे। इसी बीच, बारिश ने दखल दिया और कुछ देर बाद डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करते हुए बांग्लादेश को 19 रनों से विजेता घोषित किया गया।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS