Advertisement

रोवमैन पॉवेल की तूफानी पारी गई बेकार, महेदी हसन के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहले T20I में हराया

West Indies vs Bangladesh 1st T20I Match Report: महेदी हसन (Mahedi Hasan) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने सोमवार (16 दिसंबर) को किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज...

Advertisement
रोवमैन पॉवेल की तूफानी पारी गई बेकार, महेदी हसन के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहले T20I में ह
रोवमैन पॉवेल की तूफानी पारी गई बेकार, महेदी हसन के दम पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को पहले T20I में ह (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 16, 2024 • 09:58 AM

West Indies vs Bangladesh 1st T20I Match Report: महेदी हसन (Mahedi Hasan) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने सोमवार (16 दिसंबर) को किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 7 रन से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 16, 2024 • 09:58 AM

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। जिसमें सौम्य सरकार ने 32 गेंदों में 43 रन, जाकेर अली ने 27 गेंदों में 27 रन, शमीम हुसैन ने 13 गेंदों में 27 रन और महेदी हसन ने 24 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए। 

Trending

वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन और ओबेड मैककॉय ने 2-2 विकेट, रोस्टन चेज और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उथरी वेस्टइंडीज की टीम 19.5 ओवर में 140 रनों पर ऑलआउट हो गई।  मेजबान टीम का शुरूआत खराब रही औऱ 61 रन के कुल स्कोर तक 7 विकेट गिर गए। इसके बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल ने तूफानी बल्लेबाजी से पारी को संभाला।  पॉवेल ने 35 गेंदों में 60 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े। उनके अलावा टीम का कोई खिलाड़ी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

बांग्लादेश के लिए हसन ने 13 रन देकर 4 विकेट लिए, हसन महमूद, तस्कीन अहमद ने 2-2 विकेट, तंजीम हसन साकिब और रिशाद हुसैन ने 1-1 विकेट लिया। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

महेदी हसन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 
 

Advertisement

Advertisement