Advertisement

WIvsBAN: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर रचा इतिहास,शाकिब बने जीत के हीरो  

टॉनटन, 17 जून (CRICKETNMORE)| वर्ल्ड के नंबर-1 हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने एक बार फिर बताया है कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन जुझारूपन से सोमवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 17, 2019 • 23:49 PM
Shakib Al Hasan & Liton Das.jpg
Shakib Al Hasan & Liton Das.jpg (Twitter)
Advertisement

मुस्ताफिजुर ने हेटमायेर को आउट कर बांग्लादेश के गेंदबाजों को राहत दी और तीन गेंद बाद रहमान ने अपनी टीम को एक और बड़ा विकेट दिलाया। इस बार शिकार रसेल बने जो खाता भी नहीं खोल पाए। 

होप को मुस्ताफिजुर ने अपना शिकार बना उन्हें चार रनों से शतक से रोक दिया। होप ने 121 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। 

Trending


अंत में जेसन होल्डर ने 33, डारने ब्रावो ने 19, ओशाने थॉमस (नाबाद 6) ने टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं रहे। आखिरी के पांच ओवरों में टीम ने सिर्फ 33 रन ही जोड़े। 

बांग्लादेश की तरफ से रहमान और सैफउद्दीन ने तीन-तीन विकेट लिए। शाकिब को दो सफलताएं मिलीं।
 



Cricket Scorecard

Advertisement