Advertisement

WIvsBAN: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर रचा इतिहास,शाकिब बने जीत के हीरो  

टॉनटन, 17 जून (CRICKETNMORE)| वर्ल्ड के नंबर-1 हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने एक बार फिर बताया है कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन जुझारूपन से सोमवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019

Advertisement
Shakib Al Hasan & Liton Das.jpg
Shakib Al Hasan & Liton Das.jpg (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 17, 2019 • 11:49 PM

दोनों ने टीम को सौ के पार पहुंचा दिया। तमीम अपने अर्धशतक से दो रन दूर थे तभी वह रन आउट हो गए। तब टीम का स्कोर 121 था। शाकिब के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका को मात देने वाले मुश्फीकुर रहीम सिर्फ एक रन बना सके। उनका विकेट 133 के कुल स्कोर पर गिरा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 17, 2019 • 11:49 PM

यहां शाकिब अकेले पड़ते दिखे, लेकिन दास ने अपने सीनियर खिलाड़ी के कहे अनुसार बल्लेबाजी की और मैच जिताऊ साझेदारी कर टीम की जीत के कारण बने। इन दोनों ने तेजी से रन बनाए और विंडीज के गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। 

Trending

शाकिब ने इस मैच में अपने वनडे करियर के छह हजार रन भी पूरे कर लिए। वह अपने देश के लिए यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। यह उनका इस वर्ल्ड कप में दूसरा शतक भी है। इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सैंकड़ा जमाया। 

शाकिब ने अपनी पारी में 99 गेंदें खेलीं जिनमें से 16 पर चौके मारे। वहीं दाश ने शाकिब के अंदाज में तेजी से रन बनाए। अपने शतक से छह रन से चूकने वाले दास ने 69 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा चार छक्के लगाए। 

इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया। विंडीज की टीम तेज शुरुआत नहीं कर पाई लेकिन उसने होप, लुइस, हेटमायेर की पारियों के दम पर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ा लिए थे, लेकिन अंतिम के ओवरों में इन सभी के न होने से एक समय 340 के आस-पास जाती दिख रही विंडीज 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 321 रन तक ही सीमित हो गई। 

बांग्लादेश ने शुरुआत बेहतरीन की। क्रिस गेल ने 13 गेंदें खेलीं लेकिन खाता नहीं खोल पाए और मोहम्मज सैफउद्दीन का शिकार बने। 

दूसरे सलामी बल्लेहाज लुइस ने इस खराब शुरुआत का दवाब नहीं लिया और होप के साथ स्कोरबोर्ड को बढ़ाते रहे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी। लुइस, शाकिब की गेंद पर इस साझेदारी को तोड़ते चलते बने। लुइस ने 67 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक बनाया। 

होप दूसरे छोर पर खड़े रहे। निकोलस पूरन ने उनका साथ देने की कोशिश की लेकिन 25 रनों के निजी स्कोर से आगे नहीं जा पाए। होप अभी भी खड़े थे लेकिन इस बार उन्हें हेटमायेर का साथ मिला जिन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। होप और हेटमायेर ने चौथे विकेट के लिए 83 रन बनाए। 

Advertisement


Advertisement