दिग्गज बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में, हाल ही में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनकी फिल्मों और बहुमुखी टेलेंट के बारे में इन दिनों बहुत कुछ लिखा गया है। उन्हें भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान, पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। उन्होंने फिल्मों में एक विरासत छोड़ी, उनके फैंस देश से बाहर भी थे और गैर-फिल्मी दुनिया में भी वे बड़े लोकप्रिय थे। इन्हीं में खेल भी शामिल हैं। यही वजह है कि कई खिलाड़ियों ने भी उन्हें शानदार श्रद्धांजलि दी तथा भारतीय सिनेमा का एक ऐसा दिग्गज और आइकन बताया, जिसके काम ने आम लोगों पर एक कभी न मिटने वाली छाप छोड़ी।
विराट कोहली ने कहा, 'आज, हमने भारतीय सिनेमा के एक ऐसे दिग्गज को खो दिया है, जिन्होंने अपने आकर्षण और टेलेंट से हर दिल को मोह लिया था। एक सच्चे आइकन, जिसने हर किसी को प्रेरित किया।'
सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मैं भी, कई अन्य लोगों की तरह, धर्मेंद्र जी, अभिनेता का बड़ी जल्दी दीवाना हो गया। उनके ऑलराउंड टेलेंट ने हमारा खूब मनोरंजन किया। जब मैं उनसे मिला तो वह ऑन-स्क्रीन रिश्ता, ऑफ-स्क्रीन तथा और भी मजबूत हो गया। उनके अंदर की एनर्जी देखकर तो हैरानी होती थी। वह हमेशा मुझसे कहते थे, तुमको देखकर मेरा एक किलो खून बढ़ जाता है। उनकी सहज गर्मजोशी से उनके आसपास हर कोई खुद को बड़ा खास महसूस करता था। ऐसा लगता है जैसे मेरा 10 किलो खून कम हो गया है। आपकी बड़ी याद आएगी।'