Advertisement

VIDEO: 'ना नो बॉल, ना वाइड', टीम इंडिया को फ्री में मिले 5 रन

IND vs BAN: भारत को पांच बोनस रन मिले। ऑनफील्ड अंपायर ने बांग्लादेश टीम पर जुर्माना लगाया जहां टीम इंडिया को ज्यादा से ज्यादा 2 रन मिलने थे वहीं 5 बोनस के रन मिल गए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 15, 2022 • 14:49 PM
Cricket Image for Bangladesh Conceded Five Penalty Yasir Ali Hits The Helmet
Cricket Image for Bangladesh Conceded Five Penalty Yasir Ali Hits The Helmet (Bangladesh vs India)
Advertisement

Bangladesh vs India, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम (Chattogram) के मैदान पर चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के शुरुआती घंटों के दौरान बांग्लादेश के फील्डर यासिर अली (Yasir Ali) से चूक हो गई। विकेटकीपर के पीछे रखे हेलमेट पर गेंद हिट करने के लिए बांग्लादेश की टीम पर पांच रन की पेनल्टी लग गई और टीम इंडिया ने पांच फ्रीबी रन अर्जित किए।

यह वाक्या दूसरे दिन के लंच सत्र के दौरान भारत की पहली पारी के 112वें ओवर के दौरान घटी। स्पिनर तैजुल इस्लाम की गेंद का सामना करते हुए, रविचंद्रन अश्विन ऑफ स्टंप की ओर तेजी से घूम रही गेंद को दिशा दिखा देते हैं। डीप थर्ड रीजन की तरफ गेंद जाती है जिसके चलते अश्विन के पास आसानी से रन चुराने का मौका रहता है।

Trending


अश्विन बैटिंग एंड पर पहुंच ही रहे होते हैं कि उन्होंने देखा अंपायर माइकल गफ ने अपना हाथ ऊपर उठाया और बांग्लादेश पर पांच रन की पेनाल्टी लगा दी। रिप्ले ने पुष्टि की कि फील्डर यासिर का थ्रो हेलमेट से टकराया था जिसके चलते बांग्लादेश की टीम पर 5 रन का जुर्माना लगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: जड़ से उखाड़ दिया स्टंप, इबादत हुसैन ने लिया श्रेयस अय्यर से बदला

वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। श्रेयस अय्यर के 86 और चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की दमदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए। केएल राहुल (22 रन) विराट कोहली (1 रन) शुभमन गिल (20 रन) और ऋषभ पंत ने 46 रन का योगदान दिया। नंबर 8 पर बैटिंग करने आए आर अश्विन ने 58 रन बनाकर कुलदीप यादव के साथ 8 वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement