VIDEO: जड़ से उखाड़ दिया स्टंप, इबादत हुसैन ने लिया श्रेयस अय्यर से बदला
इबादत हुसैन (Ebadot Hossain) की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 86 रन बनाए थे। इबादत हुसैन की गेंद पर अय्यर का विकटे नाच गया था।
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे। आउट होने से पहले श्रेयस अय्यर ने 86 रन बनाए थे। इबादत हुसैन (Ebadot Hossain) की गेंद पर इनफॉर्म बल्लेबाज अय्यर क्लीन बोल्ड हुए थे।
इबादत हुसैन की गेंद पर श्रेयस अय्यर का ऑफ स्टंप नाच गया था। इबादत हुसैन ने श्रेयस अय्यर को शॉट बॉल के जाल में फंसाया था। श्रेयस अय्यर को आउट करने के बाद गेंदबाज ने राहत की सांस लेकर आकाश की ओर देखा क्योंकि उन्होंने कई बार अय्यर को आउट करने का माहौल बना दिया था। अय्यर के खिलाफ कई कैच छोड़े गए और एक बोल्ड आउट भी किया गया था, जहां बेल नहीं गिरी थी।
Trending
— Bleh (@rishabh2209420) December 15, 2022
लेकिन, इस बार इबादत हुसैन कामयाब हुए। श्रेयस अय्यर का फुटवर्क स्थिर था, शॉर्ट बॉल चाल के कारण अंत में इसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ी। बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।
An incredible sequence of play in the #BANvIND Test match as @ShreyasIyer15 is bowled by Ebadot Hossain but the
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 14, 2022
Your reaction on this close 'escape'#SonySportsNetwork #ShreyasIyer pic.twitter.com/q6BXBScVUz
यह भी पढ़ें: VIDEO: लाइव मैच में हुआ चमत्कार, क्लीन बोल्ड श्रेयस अय्यर नहीं हुए आउट
टीम इंडिया की पहली पारी 404 रनों पर समाप्त हुई। श्रेयस अय्यर ने 86 और चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन बनाए। इसके अलावा टीम इंडिया ने कप्तान केएल राहुल (22 रन) विराट कोहली (1 रन) शुभमन गिल (20 रन) और ऋषभ पंत ने 46 रन का योगदान दिया। नंबर 8 पर बैटिंग करने आए आर अश्विन ने 58 रन बनाकर कुलदीप यादव के साथ 8 वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। मेहदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने 4-4 विकेट लिए।