IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ड्राइवर सीट पर नजर आ रही है। टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए चेतेश्वर पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर की पारी को भी नहीं भुलाया जा सकता। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले दिन का खेल खत्म होने पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे।
हालांकि, मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने बांग्लादेश के खिलाड़ियों के अलावा श्रेयस अय्यर को भी हैरान कर दिया। 77 रन पर बैटिंग कर रहे श्रेयस अय्यर 84वें ओवर की पांचवी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है कि तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने के बावजूद भी अय्यर आउट नहीं हुए।
श्रेयस अय्यर के लिए सौभाग्य था क्योंकि गेंद स्टंप से तो टकराई लेकिन बेल्स ही नहीं गिरी। लाइट जली लेकिन बेल्स नहीं गिरी श्रेयस अय्यर हैरान इबादत हुसैन हैरान और पूरा का पूरा बांग्लादेश हैरान। इस नजारे के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों को स्टंप घेरकर खड़े देखा गया। मालूम हो कि आजकर भारी बेल्स का इस्तेमाल किया जाता है इसी ताकत की वजह से अय्यर बच गए।
What luck! Incredible Lux Cozi for Shreyas Iyer! The ball kisses the stumps but the bails don't fall. pic.twitter.com/WPfN8nrIAA
— Nikhil (@CricCrazyNIKS) December 14, 2022