Advertisement

VIDEO: लाइव मैच में हुआ चमत्कार, क्लीन बोल्ड श्रेयस अय्यर नहीं हुए आउट

IND vs BAN: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बादत हुसैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। मैदान पर चमत्कार हुआ और श्रेयस अय्यर आउट होने से बच गए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 14, 2022 • 16:28 PM
Cricket Image for Shreyas Iyer Lucky Bail Does Not Come Off Ebadot Hossain Reaction
Cricket Image for Shreyas Iyer Lucky Bail Does Not Come Off Ebadot Hossain Reaction (Shreyas Iyer)
Advertisement

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम (Chattogram) के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ड्राइवर सीट पर नजर आ रही है। टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए चेतेश्वर पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर की पारी को भी नहीं भुलाया जा सकता। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहले दिन का खेल खत्म होने पर 82 रन बनाकर नाबाद रहे।

हालांकि, मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ जिसने बांग्लादेश के खिलाड़ियों के अलावा श्रेयस अय्यर को भी हैरान कर दिया। 77 रन पर बैटिंग कर रहे श्रेयस अय्यर 84वें ओवर की पांचवी गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है कि तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने के बावजूद भी अय्यर आउट नहीं हुए।

Trending


श्रेयस अय्यर के लिए सौभाग्य था क्योंकि गेंद स्टंप से तो टकराई लेकिन बेल्स ही नहीं गिरी। लाइट जली लेकिन बेल्स नहीं गिरी श्रेयस अय्यर हैरान इबादत हुसैन हैरान और पूरा का पूरा बांग्लादेश हैरान। इस नजारे के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों को स्टंप घेरकर खड़े देखा गया। मालूम हो कि आजकर भारी बेल्स का इस्तेमाल किया जाता है इसी ताकत की वजह से अय्यर बच गए।

अगर बेल नहीं निकलती तो बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जा सकता इसी वजह से अय्यर को जीवनदान मिल गया। बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: अभागे रहे आग उगलते ऋषभ पंत, देखते रह गए खुदका पतन

टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद हैं वहीं चेतेश्वर पुजारा 90 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया ने कप्तान केएल राहुल (22 रन) के अलावा विराट कोहली (1 रन) शुभमन गिल (20 रन) ऋषभ पंत ने 46 रन और अक्षर पटेल 14 रन बनाकर आउट हुए।


Cricket Scorecard

Advertisement