Bangladesh Cricket Board raises fresh objections towards formation of new ICC constitution ()
कोलंबो, 16 मार्च (CRICKETNMORE)| बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के प्रस्तावित नए संविधान के दो प्रस्तावों पर आपत्ति जताई है। वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीबी समेत सात सदस्यों ने आईसीसी की पिछले माह हुई बैठक में इन नए संविधान पर सहमति जताई थी।
पिछले माह हुई बैठक में आईसीसी के नए संविधान को 7-2 के मत से पास किया गया था, लेकिन इसे लागू किए जाने के लिए आठ सदस्यों की सहमति की जरूरत है। अब बांग्लादेश की आपत्तियों के बाद आठ सदस्यों की सहमति मुश्किल लग रही है।
आईसीसी के नए संविधान पर अंतिम फैसला काउंसिल की अगले माह होने वाली बैठक में लिया जाएगा।