Advertisement

श्रीलंका के पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा, 15 मैच में 64 विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिला मौका

Nahid Rana: श्रीलंका के खिलाफ सिलहट में होने वाले पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज नाहिद राणा और मुसफिक हसन को मौका मिला है। इसके अलावा लिटन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 18, 2024 • 19:41 PM
श्रीलंका के पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा, 15 मैच में 64 विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिला
श्रीलंका के पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा, 15 मैच में 64 विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिला (Image Source: Google)
Advertisement

21 साल के राणा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 मैच में 21.92 की औसत से 63 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें तीन बार उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए हैं। 

मुसफिक को फिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। मुसफिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21.16 की औसत से 55 विकेट हासिल कर चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बावजूद भी लिटन को टेस्ट में मौका मिला है। 

Trending


विकेटकीपर नुरुल हसन, तेज गेंदबाज हसन महमूद और बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद को मौका नहीं मिला है। यह नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम का हिस्सा थे। 

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 मार्च से खेला जाएगा। 

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश टीम

Also Read: Live Score

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकिर हसन, महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, लिटन कुमेर दास, मोमिनुल हक शोराब, मुश्फिकुर रहीम, शहादत हुसैन दीपू, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, मुश्फिक हसन, नाहिद राणा।
 



Cricket Scorecard

Advertisement