अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने रविवार (17 मार्च) को आयरलैंड के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अपनी शानदार गेंदबाजी से अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। राशिद ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने हैरी टैक्टर, जॉर्ज डॉकरेल और मार्क अडायर को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
राशिद टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार खिलाड़ियों को बोल्ड करने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे टी-20 के बाद इस फॉर्मेट में कुल 45 खिलाड़ियों को बोल्ड किया और इस लिस्ट में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और युगांडा के बिलाल हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टी-20 इंटरनेशनल में इन दोनों खिलाड़ियों ने 43-43 बार खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया है।
इसके अलावा राशिद ने इस मैच में बल्लेबाजी में 12 गेंदों में 25 रन की तूफानी पारी खेली।