Nahid Rana: श्रीलंका के खिलाफ सिलहट में होने वाले पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज नाहिद राणा और मुसफिक हसन को मौका मिला है। इसके अलावा लिटन दास की भी वापसी हुई है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
21 साल के राणा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 मैच में 21.92 की औसत से 63 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें तीन बार उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए हैं।
मुसफिक को फिछले साल अफगानिस्तान के खिलाफ हुई सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। मुसफिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21.16 की औसत से 55 विकेट हासिल कर चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बावजूद भी लिटन को टेस्ट में मौका मिला है।