गाले, 8 मार्च (CRICKETNMORE)| तमीम इकबाल (57) और सौम्य सरकार (नाबाद 66) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर बांग्लादेश ने गाले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश पहली पारी के आधार पर अभी भी 361 रन पीछे है। सौम्य के साथ कप्तान मुश्फिकुर रहीम एक रन पर नाबाद लौटे।
तमीम इकबाल (57) और सौम्य ने पहले विकेट के लिए 118 रनों की शतकीय साझेदारी की। तमीम को रन आउट होकर पवेलियन लौटे। विकेटकीपर निरोशान डिकवेला ने उनकी गिल्लियां बिखेरीं।
इसके बाद सौम्य का साथ देने आए मोमिनुल हक (7) को दिलरुवन परेरा ने टिकने का भी मौका नहीं दिया। वह पगबाधा करार दिए गए।सौम्य और मुश्फिकुर ने इसके बाद कोई नुकसान नहीं होने दिया और दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर 133 तक पहुंचाया।