दांबुला, 25 मार्च (CRICKETNMORE): बांग्लादेश ने रणगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को हुए पहले एकदिवसीय मैच में श्रीलंका को 90 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त ले ली है। बांग्लादेश से मिले 325 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 45.1 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई। टर्बनेटर हरभजन ने दी विराट-अनुष्का को शादी की सलाह, और फिर..
बांग्लादेश टीम ने सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (127) के अलावा शाकिब (72) और सब्बीर रहमान (54) की बेहतरीन पारियों की मदद से पांच विकेट खोकर 324 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। यह श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है। तमीम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बड़े स्कोर का दबाव शुरू से श्रीलंका पर नजर आया। उसके तीन विकेट 31 के कुल योग पर गिर चुके थे। मध्य क्रम में दिनेश चांडिमल (59) और निचले क्रम पर थिसारा परेरा (55) ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके।