बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन के बड़बोले बोल, CSK के ऑलराउंडर मोईन अली को ISIS से जोड़ा
बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन अक्सर अपने बयान के चलते सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच 58 वर्षीय लेखिका ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली के बारे में कुछ कड़े शब्दों का प्रयोग किया है।
बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन अक्सर अपने बयान के चलते सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच 58 वर्षीय लेखिका ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली के बारे में कुछ कड़े शब्दों का प्रयोग किया है। तस्लीमा नसरीन के मोईन अली पर की गई टिप्पणी के बाद विवाद खड़ा हो गया है।
तस्लीमा नसरीन ने ट्विटर पर मोईन अली के बारे में लिखा, 'अगर मोईन अली क्रिकेट से नहीं जुड़े होते तो वह ISIS में शामिल होने के लिए सीरिया चले जाते।' तस्लीमा नसरीन के इस ट्वीट के बाद यूजर्स जमकर उनकी क्लास लगा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ इसलिए कि वह दाढ़ी रखता है और पाकिस्तानी मूल का है?'
Trending
एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत निराशाजनक ट्वीट। एकदम बकवास। सिर्फ इसलिए कि मोइन अली मुस्लिम धर्म के अनुयायी हैं, आप उनके खिलाफ कुछ भी कह सकते हैं? यह बिल्कुल मजाक नहीं है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आंटी किसी अच्छे मनोचिकित्सक के पास जाओ, वास्तव में आपको इसकी आवश्यकता है।'
Just because he has beard and happen to be of Pakistani origin?
— Pulkit Singh (@iPulkitsingh) April 4, 2021
Very disappointing tweet from you.
— Shreyas Sharma (@ilooseoften) April 5, 2021
Absolutely Bizzare.
Just because Moin Ali is a practicing Muslim you can say anything against him? It's not a joke at all.
Aunty plijj go to some nice psychiatrist, u actually need it ...
— Tahira (@Tahira40306523) April 6, 2021
बता दें कि मोईन अली आईपीएल 2021 में शिरकत करने के लिए भारत आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने सीएसके की जर्सी पर बीयर ब्रैंड के लोगो के लिए फ्रेंचाइजी से आपत्ति जताई थी और उनकी बातों को महत्वत्ता देते हुए फ्रेंचाइजी ने उन्हें जर्सी से बीयर लोगो को हटाने की अनुमति दे दी थी।