Advertisement

IPL Mega Auction: 2 करोड़ का ब्रेस प्राइज, फिर भी अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

IPL Mega Auction: इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन होना हैं. इसी दौरान सभी 10 फ्रेंचाइजी आने वाले समय के लिए अपनी टीम बनाएगी। लेकिन इसी बीच आईपीएल ऑक्शन में ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हैं, जो अनसोल्ड ही वापस लौट जाएंगे।

Advertisement
Cricket Image for IPL Mega Auction: 2 करोड़ का ब्रेस प्राइज, फिर भी अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी
Cricket Image for IPL Mega Auction: 2 करोड़ का ब्रेस प्राइज, फिर भी अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 29, 2022 • 03:26 PM

IPL Mega Auction: इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन होना हैं. इसी दौरान सभी 10 फ्रेंचाइजी आने वाले समय के लिए अपनी टीम बनाएगी। यहीं कारण हैं कि फ्रेंचाइजी शायद ही तगड़े और यंग खिलाड़ियों पर पैसें खर्च करने में हिचकिचाती नज़र आए। लेकिन इसी बीच आईपीएल ऑक्शन में ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हैं, जो अनसोल्ड ही वापस लौट जाएंगे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 खिलाड़ियो के बारे में जिनका बेस प्राइज तो 2 करोड़ है, लेकिन उन पर शायद ही कोई टीम बोली लगाती नज़र आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 29, 2022 • 03:26 PM

मर्चेंट डी लैंग(Marchant de Lange)

Trending

मर्चेंट डी लैंग दुनियाभर की टी20 क्रिकेट लीग में खेलने के लिए जाने जाते हैं। साउथ अफ्रीका में पैदा हुआ ये खिलाड़ी दुनियाभर की 13 टी20 टीम्स की तरफ से खेल चुका है। लैंग ने आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस और कोलकाता की टीम में शामिल रहे हैं, लेकिन इस साल वो आईपीएल के बाजार में मालामाल हो जाए ऐसा दूर-दूर होता नज़र नहीं आता है।

दरअसल उन्होंने अपना बेस प्राइड 2 करोड़ रखा है। 31 वर्षीय इस खिलाड़ी के नाम 125 टी20 मैच में 142 विकेट हैं, इस दौरान उन्होंने 8.64 की इकॉनामी से गेंदबाजी की है। लेकिन इस तेज गेंदबाज की रफ्तार अब बढ़ती उम्र से साथ कम होती जा रही है, यहीं वजह है कि आईपीएल में 2 करोड़ की रकम फ्रेंचाइजी मर्चेंट डी लैंग की जगह पर पैट कमिंस, रबाड़ा, ट्रेंट बोल्ट जैसे विदेशी खिलाड़ियों पर खर्च करने की तरफ देख रही होगी।

क्रेग ओवरटन(Craig Overton)

क्रेग ओवरटन ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में अपना नाम 2 करोड़ मूल्य के खिलाड़ियों वाली लिस्ट में भेजा है। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम के लिए अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था। 

ओवरटन के टी20 करियर की बात करें तो उनके आंकडें कुछ खास नज़र नहीं आते हैं। उन्होंने 63 टी20 मैचों में सिर्फ 58 विकेट ही चटकाएं हैं। इस दौरान उनका बल्ले से भी कुछ खास योगदान नहीं रहा है और उन्होंने सिर्फ 16.10 की एवरेज की ही रन बनाए हैं।

ओवरटन के आंकडो के देखकर ऐसा नहीं लगता कि सितारों से सजी आईपीएल मेगा ऑक्शन की टेबल पर कोई ओवरटन पर 2 करोड़ रूपये के लिए बोली लगाता नज़र आएगा।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

दिनेश कार्तिक को जब-जब मौका मिला है, उन्होंने खुद को साबित किया है। इस साल मेगा ऑक्शन में दिनेश कार्तिक भी 2 करोड़ की रकम वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। केकेआर की टीम के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2018 में केकेआर की टीम ने उन्हें 7.4 करोड़ की रकम देकर टीम में शामिल किया था। इन सब के बावजूद दिनेश कार्तिक पर इस साल 2 करोड़ की बोली लगे ऐसा मुश्किल नज़र आ रहा है। क्योंकि दिनेश कार्ति 36 साल के हो चुके है, इस सीजन सभी फ्रेंचाइजी आगे के लिए टीम बनाने की तरफ देख रही होगी और इस बात को ध्यान में रखकर दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल करना आगे के सीजन के लिए बड़ा फैसला हो सकता है। हालांकि दिनेश कार्तिक ने अपनी फिटनेस को साबित किया है, इसके बावजूद अगर फ्रेंचाइजी युवा विकेटकीपर पर दावं खेलते हुए दिनेश कार्तिक को इग्नोर करती नज़र आती है तो चौंकने वाली बात नहीं होगी। 

ओ़ेडेन स्मिथ (Odean Smith)

वेस्टइंडीज क्रिकेट के यंग फास्ट बॉलर ओडेन स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में वेस्टइंडीज के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला था। इस तेज गेंदबाज ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था और 11 मैच में टीम के लिए 18 विकेट चटकाए थे। इस सीजन में ओडेन स्मिथ का इकॉनामी रेट भी काफी ठीक ठाक था उन्होंने इस दौरान 7.54 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी की थी।

हालांकि इन सब के बावजूद आईपीएल में वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज को मौका मिला ऐसा जरूरी नहीं है। क्योंकि इस गेंदबाज ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये रखा है, ये रकम उनके करियर की तुलना में काफी ज्यादा नज़र आती है। यहीं वजह है कि ओडेन का ये फैसला उनके लिए मुश्किल खड़ा करता दिख है और उन्होंने आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन में खरीदार मिलेगा इसके आसार बिल्कुल शून्य नज़र आ रहे हैं, क्योंकि उनकी तुलना अब रबाड़ा, बोल्ट और पैट कमिंस जैसे गेदबाजों से होनी वाली है।

इमरान ताहिर(Imran Tahir)

साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर अपनी फिरकी गेंदबाजी के लिए पूरी दुनियाभर में जाने जाते हैं। ताहिर ने अपनी करियर में 344 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 435 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। हालांकि इन सब के बावजूद उन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार मिल जाए ऐसा बहुत ही मुश्किल हैं।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

दरअसल इमरान ताहिर 42 साल के हो चुके है और आईपीएल की मेगा ऑक्शन टेबल पर फ्रेंचाइजी के सामने उनके मुकाबले अच्छे यंग खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद होंगे। इतना ही नहीं अगर कोई टीम उन्हें साथ में शामिल करने को देखें भी तो उनकी उम्र और बेस प्राइज(2 करोड़) फ्रेंचाइजी को दोबारा सोचने पर मजबूर जरूर करेगा।

Advertisement

Advertisement