Cricket Image for IPL Mega Auction: 2 करोड़ का ब्रेस प्राइज, फिर भी अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 खिलाड़ी (Image Source: Google)
IPL Mega Auction: इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन होना हैं. इसी दौरान सभी 10 फ्रेंचाइजी आने वाले समय के लिए अपनी टीम बनाएगी। यहीं कारण हैं कि फ्रेंचाइजी शायद ही तगड़े और यंग खिलाड़ियों पर पैसें खर्च करने में हिचकिचाती नज़र आए। लेकिन इसी बीच आईपीएल ऑक्शन में ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हैं, जो अनसोल्ड ही वापस लौट जाएंगे। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 खिलाड़ियो के बारे में जिनका बेस प्राइज तो 2 करोड़ है, लेकिन उन पर शायद ही कोई टीम बोली लगाती नज़र आए।
मर्चेंट डी लैंग(Marchant de Lange)




