साउथ अफ्रीका ने ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) और गेराल्ड कोएत्ज़ी (Gerald Coetzee) के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत को 4 मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में 3 विकेट से हरा दिया। अफ्रीकी टीम की इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी हो गई है। भारत की तरफ से इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट भी लिए लेकिन बाकी गेंदबाजों ने उनका साथ नहीं दिया जिसके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, भारत की हार के बाद हार्दिक पांड्या को भी काफी ट्रोल किया गया क्योंकि वो पारी की अंतिम गेंद तक क्रीज़ पर खड़े रहे और 45 गेंदों में सिर्फ 39 रन बना पाए और उनकी इस धीमी पारी के चलते ही भारतीय टीम सिर्फ 124 रन बना पाई। मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पांड्या को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो इस मैच में सिर्फ अपने लिए खेले।
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "पांड्या साहब नॉट आउट रहे, 45 गेंदों में 39 रन, पूरी तरह से अपने लिए खेले। अपने लिए क्यों खेले? मुझे लगता है आईपीएल की तैयारी कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के लिए। भारत के नौ विकेट नहीं गिर गए थे जो वो सिंगल लेने से मना कर रहे थे। सिर्फ छह विकेट गिरे थे। उसे सिंगल लेना चाहिए था। लेकिन वो एक बड़ा खिलाड़ी है और भारत का पसंदीदा खिलाड़ी है। अक्षर ने उससे बेहतर बल्लेबाजी की, जो दुर्भाग्य से 21 गेंदों पर 27 रन बनाकर रन आउट हो गया।"