बीसीसीआई के जनरल मैनेजर आरपी शाह ने दिया इस्तीफा
19 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई के जनरल मैनेजर आरपी शाह ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शाह ने बढ़ती उम्र के कारण पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। शाह में अपने बयान में
19 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई के जनरल मैनेजर आरपी शाह ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शाह ने बढ़ती उम्र के कारण पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।
शाह में अपने बयान में बताया है कि “ 61 साल की उम्र में लगातार यात्रा करना काफी मुश्किल है। मैं पुणे में रहता हूं ऐसे में बार – बार मुबंई यात्रा करने मेरे लिए काफी मुश्किल हो गया था इसलिए मैनें खुद को इस पद से हटा लिया है।“ श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक को बौना साबित किया, अभ्यास मैच ड्रा पर खत्म
Trending
शाह महाप्रबंधक व्यावसायिक थे और उन्हें बीसीसीआई बोर्ड के व्यावसायिक मामले में में फैसले लेने वाले लोगों की सूची में अहम नाम माना जाता रहा है। इसकी मदद से विराट कोहली बनरहे हैं किंग कोहली, खुद कोहली ने किया ऐसा खुलासा
आपको बता दें कि धोनी ने भी पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है।