Advertisement

जन्मतिथि से छेड़छाड़ पर दो सीजन का लगेगा प्रतिबंध : बीसीसीआई

मुंबई, 27 नवंबर - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी अपनी जन्मतिथि से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया तो बोर्ड उस पर दो सीजन का प्रतिबंध लगाएगा। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान

Advertisement
BCCI
BCCI (Image - Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 27, 2018 • 10:07 PM

मुंबई, 27 नवंबर - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी अपनी जन्मतिथि से छेड़छाड़ करने का दोषी पाया गया तो बोर्ड उस पर दो सीजन का प्रतिबंध लगाएगा। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

बीसीसीआई ने कहा है कि उसने इस बात को सभी राज्य संघों को बता दिया है। 

बीसीसीआई ने बयान में कहा, "बीसीसीआई की खेल में उम्र संबंधी गलतियों को लेकर जोरो टॉलरेंस पॉलिसी है और बोर्ड अगर खिलाड़ी को बीसीसीआई टूर्नामेंट में उम्र संबंधी गलती करने का दोषी पाती है तो वह खिलाड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।"

बयान में कहा गया है, "इस सीजन की शुरुआत में सभी राज्य संघों को यह बता दिया गया था। बीसीसीआई एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए बताना चाहती है कि 2018-19 सीजन में कोई खिलाड़ी अगर अपनी जन्म तिथि से छेड़छाड़ करता पाया गया तो वह अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा साथ ही उसे दो साल तक बीसीसीआई के टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत नहीं मिलेगी।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 27, 2018 • 10:07 PM

आईएएनएस

Trending

Advertisement

TAGS BCCI
Advertisement