Advertisement

OMG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच हो सकता है रद्द

मुंबई, 6 दिसम्बर| तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के चेन्नई में आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)

Advertisement
OMG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच हो सकता है रद्द
OMG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच हो सकता है रद्द ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 06, 2016 • 05:48 PM

मुंबई, 6 दिसम्बर| तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के चेन्नई में आयोजन को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर जयललिता के निधन पर शोक जाहिर किया और कहा कि 16 दिसंबर से होने वाला पांचवां टेस्ट मैच चेन्नई में होगा या नहीं, इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 06, 2016 • 05:48 PM

बेहद ही हॉट है वर्ल्ड की ये टॉप 5 महिला क्रिकेटर्स

Trending

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, "बीसीसीआई तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करती है। बीसीसीआई इस बात की जानकारी देना चाहती है कि 16 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पांचवें टेस्ट मैच की मेजबानी पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।"

युवराज ने धोनी को दिया था शादी का निमंत्रण लेकिन इस कारण धोनी ने किया साफ आने से मना..

बयान में कहा गया है, "बीसीसीआई तमिलनाडु क्रिकेट संघ और स्थानीय अधिकारियों से लगातार संपर्क में है और वह हालात पर नजर बनाए रखे है। बीसीसीआई मौके की गंभीरता को समझती है।" रणजी ट्रॉफी के नौवें दौर में ग्रुप-बी में ओडिशा और झारखंड के बीच 7 दिसंबर को डिंडिगुल में होने वाले मैच को भी रद्द कर दिया गया। इस मैच की नई तारीख और स्थान का फैसला अभी नहीं किया गया है। 

रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

बीसीसीआई की सीनियर टूर्नामेंट समिति मंगलवार को बैठक कर बंगाल और गुजरात तथा हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच होने वाले मैचों के स्थान की भी घोषणा करेगी। यह दोनों मैच दिल्ली में प्रदूषण के कारण नहीं हो पाए थे जिसके बाद बीसीसीआई ने इन दोनों मैचों को पुन: कराने का फैसला किया था।  इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले धोनी के लिए बुरी खबर, बाहर हो सकते हैं वनडे सीरीज से..

Advertisement

TAGS
Advertisement