Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या महिला क्रिकेटरों के साथ BCCI ने किया भेदभाव?, हरमनप्रीत कौर ने दिया जवाब

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बीसीसीआई ने अपने पुरुष और महिला खिलाड़ियों के साथ एक जैसा व्यवहार नहीं किया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma May 18, 2021 • 21:35 PM
Cricket Image for Bcci Under Criticism For Treating Women Players Differently
Cricket Image for Bcci Under Criticism For Treating Women Players Differently (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक बार फिर सवालों के घेरे में है। आरोप है कि बीसीसीआई ने अपने पुरुष और महिला खिलाड़ियों के साथ एक जैसा व्यवहार नहीं किया और भारतीय पुरुष टीम के लिए जहां चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था की वहीं महिला खिलाड़ियों के लिए कॉमर्शियल ट्रवेल को चुना।

BCCI की इस मामले पर चौतरफा आलोचना हो रही है लेकिन अब महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने ट्वीट कर बताया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। हरमनप्रीत कौर ने लिखा, 'हमारे यूके के लिए रवाना होने से पहले बीसीसीआई ने पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ियों को मुंबई लाने के लिए चार्टर फ्लाइटों की व्यवस्था की है। खिलाड़ियों ने दूरी और व्यक्तिगत सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी पसंद बताई है।'

Trending


बता दें कि दोनों टीमें दो जून को मुंबई से रवाना होने वाली हैं। भारत की पुरुष टीम को न्यूजीलैंड के साथ 18 से 22 जून के बीच साउथम्पटन में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है।

वहीं अगर महिला टीम के इंग्लैंड दौरे की बात की जाए तो इस महत्वपूर्ण दौरे पर महिला टीम को एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय महिला टीम 16 जून से ब्रिस्टल में टेस्ट मुकाबले से इस दौरे की शुरुआत करने जा रही है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS BCCI