VIDEO बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप के ओपनर मैच में लपका हैरतअंगेज कैच
30 मई। मेजबान इंग्लैंड ने गुरुवार को द ओवल के मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 105 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के
30 मई। मेजबान इंग्लैंड ने गुरुवार को द ओवल के मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 105 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम 39.5 ओवरों में 207 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई।
दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना किया और छह चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा रासी वान डर डुसेन ने 61 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर तीन विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। उन्होंने 79 गेंदें खेलीं, जिन पर नौ चौके लगाए।
Trending
कप्तान इयोन मोर्गन ने 60 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। जेसन रॉय ने 53 गेंदों पर 54 रन बनाए। जोए रूट ने 59 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में पांच चौके शामिल रहे।
दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगिदी ने तीन, इमरान ताहिर और कागिसो राबादा ने दो-दो और आंदिले फेहुलक्वायो ने एक विकेट लिया।
आपको बता दें कि बेन स्टोक्स को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। बेन स्टोक्स ने 2 विकेट, 89 रन और 1 असाधारण कैच भी लपककर धमाल मचा दिया।
देखिए वीडियो
Nah Ben Stokes, that ain't normal.
— Vithushan Ehantharajah (@Vitu_E) May 30, 2019
That. Ain't. Normalpic.twitter.com/EEsLReicFU #CWC19