Ben Stokes के पास भारत के खिलाफ अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका, टेस्ट इतिहास में कोई क्रिकेटर नहीं कर प (Image Source: AFP)
India vs England Test 2025: इंग्लैंड के कप्तान दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes vs India) के पास भारत के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा।
टेस्ट क्रिकेट में 150 छक्के
स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज हैं, उन्होंने अभी तक 133 छक्के जड़े हैं। अगर वह इस सीरीज में 17 छक्के जड़ लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 150 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में ब्रेंडन मैकुलम हैं, जिनके नाम 107 छ्क्के दर्ज है।