एशिया के बाहर टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 भारतीय स्पिनर
2 अगस्त। बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्पिनर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे। अश्विन ने पहले ही ऐसी शानदार गेंदबाजी कर हर
वैसे आपको बता दें कि एशिया के बाहर किसी भारतीय स्पिनर के द्वारा पहले दिन के मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में अश्विन चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
इस मामले में पहले नंबर पर बीएस चंद्रशेखर हैं जिनके नाम साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑक्लैंड टेस्ट मैच में पहले दिन गेंदबाजी करते हुए 94 रन देकर 6 विकेट निकाले थे।
Trending
बिशन सिंह बेगी ने साल 1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के पहले दिन 5 विकेट 55 रन देकर लिए थे। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वहीं भारत के दिग्गज पू्र्व स्पिनर अनिल कुंबले ने साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान पहले दिन 84 रन देकर 5 विकेट निकाले थे।
Best figures for an Indian spinner on Day 1 of a tour outside Asia:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) August 1, 2018
6/94 B Chandrasekhar v NZ, Auckland, 1976
5/55 BS Bedi v Aus, Brisbane, 1977
5/84 A Kumble v Aus, MCG, 2007
4/60 R ASHWIN v Eng, Edgbaston, 2018 *#ENGvIND