Advertisement
Advertisement
Advertisement

15 खिलाड़ियों को चुनना बड़ी चुनौती थी : राहुल द्रविड़

मुंबई, 20 जनवरी | अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 27 जनवरी से होने वाली है। ऐसे में भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती 30 संभावित खिलाड़ियों में से

Advertisement
15 खिलाड़ियों को चुनना बड़ी चुनौती थी : राहुल द्रविड़
15 खिलाड़ियों को चुनना बड़ी चुनौती थी : राहुल द्रविड़ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 20, 2016 • 09:16 AM

मुंबई, 20 जनवरी | अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 27 जनवरी से होने वाली है। ऐसे में भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती 30 संभावित खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को चुनने की थी।

बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाले अडंर-19 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से 28 जनवरी को होना है। आस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद आईसीसी ने आयरलैंड को इस विश्व कप में शामिल किया।

द्रविड़ ने बांग्लादेश रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती 30 संभावित खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों को चुनने की थी। सारे ही खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं और उनमें किसी को बाहर रखना मेरे लिए काफी मुश्किल था। हमने खिलाड़ियों को देखा और उसके बाद अंतिम 15 की घोषणा की।"

उन्होंने कहा, "मैंने खिलाड़ियों को उनका स्वाभविक खेल खेलने की बात कही थी। हमारे लिए फायदे की बात यह है कि सभी खिलाड़ी लंबे शॉट्स खेल सकते हैं।" वर्ल्ड कप की तैयारियों के सवाल का जबाव देते हुए राहुल ने कहा कि बल्लेबाज, गेंदबाज, और हरफनमौला खिलाड़ी सभी अच्छे फॉर्म में हैं।

झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को टीम का कप्तान बनाया गया है। द्रविड़ ने किशन की तारीफ करते हुए कहा, "हमने कई कप्तानों को अजमाया जिनमें सबसे बेहतर किशन साबित हुए।" द्रविड़ ने कहा कि टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे और किशन कप्तानी पर ध्यान देंगे।

द्रविड़ ने कहा कि यह विश्व कप खिलाड़ियों के मुख्य टीम में शामिल होने के लक्ष्य का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा, "यह विश्व कप युवा खिलाड़ियों के लिए एक मौका है अपने आप को साबित करने का। खिलाड़ियों का पहला लक्ष्य मुख्य टीम में शामिल होने का होना चाहिए। यह टूर्नामेंट उन्हें यह अवसर प्रदान करता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 20, 2016 • 09:16 AM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement