बिहार के स्पिनर आशुतोष अमन ने रणजी ट्रॉफी में रच दिया इतिहास, 44 साल के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया
9 जनवरी। बिहार के स्पिनर आशुतोष अमन ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। स्पिनर आशुतोष अमन ने रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्पिनर आशुतोष अमन ने इस मामले में
9 जनवरी। बिहार के स्पिनर आशुतोष अमन ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। स्पिनर आशुतोष अमन ने रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
स्पिनर आशुतोष अमन ने इस मामले में 44 साल पुराना बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को धराशायी करने में सफलता पाई है।
Trending
Bihar's left arm spinner Ashutosh Aman now has 65 wickets this #RanjiTrophy season. This is now the most by any bowler in a season surpassing the previous record of 64 wickets of Bishan Singh Bedi in 1974-75.
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) January 9, 2019
बिशन सिंह बेदी ने साल 1974-75 के रणजी सीजन में 64 विकेट चटकाने का कमाल कर दिखाया था। इसके अलावा कर्णाटक केलिए डोडा गणेश ने साल 1998-99 के रणजी सीजन में 62 विकेट चटकाए थे।