रॉस टेलर ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
11 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज रॉस टेलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हेमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान कीवी टीम ने जीत रावल औऱ कॉलिन डी ग्रैंडहोम के अर्धशतकों की बदौलत 373 रन बनाए। जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम सिर्फ 221 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का बल्लेबाजी थोड़ी लड़खड़ाई हुई देखी लेकिन टेलर ने अपने शतक के दम पर स्कोर को 291 रनों तक पहुंचाया।हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य रखा है। मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम सिर्फ 30 रन के स्कोर पर अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं।
Trending
Most Test 100s for NZ:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 11, 2017
17 M Crowe (77 Tests)
17 K Williamson (63)
17 ROSS TAYLOR (83)
12 B McCullum (101)
12 J Wright (82)
11 N Astle (81)#NZvWI