दोनों भारतीय ओपनर्स के फ्लॉप होने से फैन्स खफा, पृथ्वी शॉ से कह रहे हैं बचा लो टीम इंडिया को
15 दिसंबर। एक बार फिर भारतीय ओपनर्स का बंटाधार हो गया है। पर्थ की तेज पिच पर दोनों ओपनर्स केवल 8 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंच गए। एक तरफ जहां मुरली विजय कोई रन नहीं बना सके तो वहीं दूसरी
15 दिसंबर। एक बार फिर भारतीय ओपनर्स का बंटाधार हो गया है। पर्थ की तेज पिच पर दोनों ओपनर्स केवल 8 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंच गए।
एक तरफ जहां मुरली विजय कोई रन नहीं बना सके तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल केवल 2 रन ही बना सके। इस तरह से ओपनर्स का ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के सामने हथियार डालने पर भारतीय क्रिकेट फैन्स काफी निराश हो गए हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
Trending
फैन्स ट्विटर पर दोनों ओपनर्स को लेकर ट्विट कर रहे हैं और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। फैन्स का मानना है कि अब बस भारतीय ओपनर्स की लाज सिर्फ युवा पृथ्वी शॉ ही बचा सकते हैं।
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ एडिलेड टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए थे और खबरों की मानें तो अब फिट हो रहे हैं। फैन्स का मानना है कि भारत को तीसरे टेस्ट में पृथ्वी शॉ को किसी भी हाल में टीम में शामिल करना चाहिए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे के मौके पर यानि 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।
You know you are a special talent, when at the age of 19, everyone is eagerly waiting for you to get fit
— Hit wicket (@sukhiaatma69) December 15, 2018
Both Rahul & Vijay have disappointed in the series thus far. All hopes on Shaw now #AUSvIND #prithvishaw pic.twitter.com/ABDW05PpQ5
Next match #prithvishaw will open the innings #AUSvIND #INDvAUS #IndvsAus
—