पैट कमिंस को फेवरेट बोलने पर ब्रेट ली ने कहा-'आप सोच सकते हैं मुझे पक्षपाती'
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। ब्रेट ली अपने समय के मशहूर गेंदबाज थे और उन्होंने अपनी धारधार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। ब्रेट ली अपने समय के मशहूर गेंदबाज थे और उन्होंने अपनी धारधार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। इस बीच ब्रेट ली ने अपने पंसदीदा टेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज का नाम बताया है।
ब्रेट ली से जब पूछा गया कि उनका पसंदीदा टेस्ट बल्लेबाज कौन है? इस सवाल का जवाब देते हुए ली ने कहा, 'जब आप हाल के महान खिलाड़ियों को देखते हैं, तो विराट कोहली को पीछे छोड़ना काफी मुश्किल है। उनके पास अविश्वसनीय रिकॉर्ड है। वह उम्र के साथ बेहतर होते जा रहे हैं। उनके पास एक महान मानसिकता के साथ ही महान क्रिकेट दिमाग भी है।'
Trending
वहीं अपने पसंदीदा गेंदबाज के बारे में बोलते हुए ब्रेट ली ने कहा, 'इस समय मेरा पसंदीदा गेंदबाज पैट कमिंस है। आप सोच सकते हैं कि मैं एक ऑस्ट्रेलियाई होने के कारण पक्षपाती हूं क्योंकि वह मेरा पूर्व साथी था, लेकिन पैट कमिंस के बारे में मैं जो कहूंगा वह यह है कि वह पूर्ण गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं।'
ब्रेट ली ने आगे कहा, 'पैट कमिंस के पास शानदार हुनर है...उनके पास बेहतरीन तकनीक है। मेरे लिए, वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दुनिया भर में अधिकांश गेंदबाजों की तुलना में अधिक बार बल्लेबाज को चुनौती देते हैं।' बता दें कि ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट मैच 221 वनडे और 25 टी-20 मैच खेले थे। टेस्ट मैचों में ब्रेट ली के नाम 310 वनडे में 380 और टी-20 मुकाबलों में 28 विकेट रहे थे।