ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी, भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं ये टीम जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी
27 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान इंग्लैंड को प्रबल दावेदार बताया है। हालांकि वह इस चीज को लेकर निराश हैं कि वेस्टइंडीज की
27 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान इंग्लैंड को प्रबल दावेदार बताया है। हालांकि वह इस चीज को लेकर निराश हैं कि वेस्टइंडीज की टीम इस बार इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है।
आपको बता दें कि 2004 में ब्रायन लारा की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
Trending
लारा ने कहा, "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हमेशा मेरे करियर में काफी अहम रही थी, खासतौर पर साल 2004 में द ओवल के फाइनल में खेलना काफी शानदार था। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
लारा ने आगे कहा "मेरे हिसाब से इस बार का टूर्नामेंट पहले से कहीं अधिक बड़ा और बेहतर होगा। इसलिए फैंस औऱ पूर्व क्रिकेटरों के लिए यह एक शानदार अनुभव रहेगा कि कौन सी टीम ट्रॉफी जीतेगी। मुझे लगता है कि इन परिस्थितियों में, इंग्लैंड सबसे पसंदीदा टीम है। 2016 वर्ल्ड टी 20 में वेस्टइंडीज से हारने के बाद, अब आप देखेंगे की उनकी टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं।“
बीते समय में इंग्लैंड की टीम में इयान बॉथम और एंड्रयू फ्लिंटॉफ जैसे खिलाड़ी थे, लेकिन अब आप देखेंगे कि उनकी टीम वन डे क्रिकेट की कई शानदार खिलाड़ी हैं। आज के समय में आप देखेंगे की इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं और गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
आपको बता दें कि 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन उसे भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड का पहला मुकाबला 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में होगा।