27 जुलाई,नई दिल्ली। मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जीत के लिए इंग्लैंड द्वारा मिले 199 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 10 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं। वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी भी 389 रनों की दरकार है और इंग्लैंड को 8 विकेट चटकाने हैं। शाई होप (4) और क्रैग ब्रैथवेट (2) नाबाद पवेलियन लौटे।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बहुत खराब रही। स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहले दूसरे ओवर में जॉन कैंपबेल (0) और चौथे ओवर में नाइटवॉचमैन केमार रोच (4) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इससे पहले इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। मेजबान टीम के लिए दूसरी पारी में रोरी बर्न्स ने सबसे ज्यादा 90 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान जो रूट ने नाबाद 68 और डॉम सिब्ले ने 56 रन की पारी खेली थी।