मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। बुमराह आईपीएल में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा के बराबर पहुंच गए। इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट पूरे करने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का भी कारनामा कर दिखाया।
राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। बुमराह ने हेनरिक क्लासेन का अहम विकेट लेकर आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस केलिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली। दोनों के नाम अब 170-170 विकेट दर्ज हो गए हैं।
बुमराह ने यह मुकाम अपने 138वें आईपीएल मैच में हासिल किया, जबकि मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट पूरे किए थे। हालांकि इस मुकाबले में बुमराह का दिन ज्यादा खास नहीं रहा और उन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर सिर्फ एक विकेट लिया, लेकिन क्लासेन का विकेट मुंबई के लिए निर्णायक साबित हुआ। क्लासेन ने 44 गेंदों पर 71 रन बनाकर सनराइजर्स की पारी को संभाला था।