Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया को लक्ष्मण की वैरी-वैरी स्पेशल सलाह,कहा इंग्लैंड को कम मत आंकना

नई दिल्ली, 8 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि भले ही इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश में टेस्ट मैच हार गई हो लेकिन उसे कमतर आंकना भारत के लिए भूल हो सकती

Advertisement
टीम इंडिया को लक्ष्मण की वैरी-वैरी स्पेशल सलाह,कहा इंग्लैंड को कम मत आंकना
टीम इंडिया को लक्ष्मण की वैरी-वैरी स्पेशल सलाह,कहा इंग्लैंड को कम मत आंकना ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 08, 2016 • 10:20 AM

नई दिल्ली, 8 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि भले ही इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश में टेस्ट मैच हार गई हो लेकिन उसे कमतर आंकना भारत के लिए भूल हो सकती है क्योंकि इस टीम में कभी भी वापसी करने का माद्दा है। प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स द्वारा सोमवार को यहां आयोजित भारत तथा इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज पर आयोजित परिचर्चा के दौरान लक्ष्मण ने यह बात कही। लक्ष्मण ने कहा कि राजकोट में बुधवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के साथ साफ हो जाएगा कि इंग्लिश टीम की मनोदशा क्या है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 08, 2016 • 10:20 AM
वायरल तस्वीरें: विराट-अनुष्का पहुंचे पुजारा की डिनर पार्टी में, पूरी टीम इंडिया रही मौजूद

लक्ष्मण ने कहा, "भारत टेस्ट में नम्बर-1 टीम है और हाल ही में उसने तीन मैचों सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया है। दूसरी ओर, इंग्लिश टीम बांग्लादेश के हाथों पिटकर आई है। इसका मतलब यह नहीं लगाया जा सकता कि इंग्लिश टीम भारत के हाथों भी पिट जाएगी। इस टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो सीरीज का रुख उसकी ओर मोड़ सकते हैं। राजकोट में यह साफ हो जाएगा कि इंग्लिश टीम की मनोदशा क्या है।"

Trending

जरूर पढ़ें: कपिल देव की भविष्यवाणी,ये दो खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ दिलाएंगे भारत को जीत

लक्ष्मण ने याद दिलाया कि भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों अपने घर में 2011, 2012 और 2014 में लगातार तीन बार हार चुकी है। लक्ष्मण हालांकि यह मानते हैं कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम काफी संतुलित है और यह इस बार परिणाम अपने पक्ष में करते हुए पिछली हार का हिसाब बराबर कर लेगी।

लक्ष्मण ने कहा, "अच्छी बात यह है कि हमारी टीम संतुलित है। हमारी बल्लेबाजी में दम है। हमारी गेंदबाजी में दम है। हमारे पास दुनिया के दो सबसे अच्छे स्पिनर-रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा हैं। साथ ही हमारे पास अमित मिश्रा हैं, जिन्हें हमेशा मौका नहीं मिला है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने स्तर का खेल दिखाया है, उससे भारतीय टीम को और मजबूती मिली है।"

PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत, फोटो देखकर दिवाने हो जाएगें आप

तो क्या लक्ष्मण की नजर में इस सीरीज का परिणाम क्या होगा, यह पूछे जाने पर इस दिग्गज ने कहा कि भारत की 4-1 से जीत होगी। लक्ष्मण ने कहा, "मेरी नजर में भारत यह सीरीज 4-1 से जीत रहा है। जहां तक एक हार की बात है तो भारत तो मोहाली में मुश्किल हो सकती है क्योंकि साल के इस वक्त में मोहाली की विकेट तेज गेंदबाजों को मदद करती है और इंग्लैंड के पास हमसे बेहतर तेज गेंदबाज हैं। "

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को मिली शर्मनाक हार और टीम इंडिया के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement

TAGS
Advertisement