नई दिल्ली, 8 नवंबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि भले ही इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश में टेस्ट मैच हार गई हो लेकिन उसे कमतर आंकना भारत के लिए भूल हो सकती है क्योंकि इस टीम में कभी भी वापसी करने का माद्दा है। प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स द्वारा सोमवार को यहां आयोजित भारत तथा इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज पर आयोजित परिचर्चा के दौरान लक्ष्मण ने यह बात कही। लक्ष्मण ने कहा कि राजकोट में बुधवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के साथ साफ हो जाएगा कि इंग्लिश टीम की मनोदशा क्या है।
वायरल तस्वीरें: विराट-अनुष्का पहुंचे पुजारा की डिनर पार्टी में, पूरी टीम इंडिया रही मौजूद
लक्ष्मण ने कहा, "भारत टेस्ट में नम्बर-1 टीम है और हाल ही में उसने तीन मैचों सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया है। दूसरी ओर, इंग्लिश टीम बांग्लादेश के हाथों पिटकर आई है। इसका मतलब यह नहीं लगाया जा सकता कि इंग्लिश टीम भारत के हाथों भी पिट जाएगी। इस टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो सीरीज का रुख उसकी ओर मोड़ सकते हैं। राजकोट में यह साफ हो जाएगा कि इंग्लिश टीम की मनोदशा क्या है।"
जरूर पढ़ें: कपिल देव की भविष्यवाणी,ये दो खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ दिलाएंगे भारत को जीत
लक्ष्मण ने याद दिलाया कि भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों अपने घर में 2011, 2012 और 2014 में लगातार तीन बार हार चुकी है। लक्ष्मण हालांकि यह मानते हैं कि विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम काफी संतुलित है और यह इस बार परिणाम अपने पक्ष में करते हुए पिछली हार का हिसाब बराबर कर लेगी।