तीसरे टेस्ट के लिए करूण नायर को किया जाएगा टीम में शामिल, आई ये बड़ी खबर Images (Twitter)
16 अगस्त। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच नॉर्टिंघम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की धरती पर भारत के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐेसे में तीसरा टेस्ट मैच भारत के बल्लेबाजों के लिए अग्नि परीक्षा होगा।
भारत के ओपनर से लेकर मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि तीसरे टेस्ट में भारत के प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव होने वाले हैं।
खबरों की माने तो मिडिल ऑर्डर में इंग्लैंड के खिलाफ करूण नायर जैसे बल्लेबाज को आजमाया जा सकता है। करूण नायर इस समय इंग्लैंड में ही हैं और इंडिया ए की कप्तानी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ नायर ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है।