नई दिल्ली, 18 अप्रैल| राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर श्रेयस गोपाल के लिए दो अप्रैल का दिन यादगार है क्योंकि इसी दिन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में तीन विकेट चटकाए थे जिसमें विराट कोहली, अब्राहम डिविलियर्स और शिमरोन हेटमायर शामिल थे।गोपाल की दमदार गेंदबाजी ने राजस्थान को सात विकेट से अहम जीत भी दिलाई थी।
आईएएनएस से खास बातचीत में गोपाल ने माना कि इस दिग्गज खिलाड़ियों को आउट करने के लिए किसी प्रकार की योजना नहीं बनाई जा सकती बल्कि गेंदबाज को अपनी किश्मत के भरोसे रहना होता है।
गोपाल ने कहा, "उनके लिए (कोहली और डिविलियर्स) कोई खास योजना नहीं बनाई थी। आप ऐसे महान बल्लेबाजों के लिए कोई योजना नहीं बना सकते। मैं बस एक गुगली फेंकना चाहता था और इसे जितना संभव हो उतनी सटीक गेंदबाजी करना चाहता था। वह गेंद की लाइन पकड़ने में गलती कर बैठे और मैं भाग्यशाली था कि उनका विकेट लेने में कामयाब हो पाया।"