Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट कोहली की वजह से टीम इंडिया हारी पहला टेस्ट मैच, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताई वजह

6 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में 149 रन की शानदार पारी खेलकर अपने आलोचकों का करारा जवाब दिया। हालांकि उनकी पारियां भारत को एतेहासिक जीत दिलाने में नाकाफी रहीं।  कोहली ने पहली

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 06, 2018 • 16:59 PM
virat kohli team india
virat kohli team india (Twitter)
Advertisement

नासिर ने स्कोर स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “ इस मुकाबले में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने जिस तरह से पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी कि उससे वह जीत के हकदार थे। वह अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को टेस्ट मैच में वापस लेकर आए। मेरा मानना है कि कोहली को हार की थोड़ी जिम्मेदारी जरूर लेनी चाहिए।” 

नासिर ने आगे कहा, “ इंग्लैंड का स्कोर 87/7 था और सैम कुरेन और आदिल रशीद क्रीज पर मौजूद थे। लेकिन इस दौरान अश्विन ने काफी देर गेंदबाजी नहीं की। इस दौरान भारत ने मैच में अपनी पकड़ खो दी। उन्होंने पीछे मुड़कर देखना चाहिए और सोचना चाहिए कि उन्होंने बांए हाथ के युवा कुरेन के स्ट्राइक पर होते हुए अश्विन को गेंदबाजी से क्यों हचाया। 

Trending


बता दें कि अश्विन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है। 

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। 
 



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS