दो मैचों में दो गोल्डन डक... फिर भी मिलेगा सूर्यकुमार यादव को मौका, रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को बैक किया है। रोहित ने यह साफ कर दिया है कि सूर्यकुमार को वनडे फॉर्मेट में ओर भी मौके दिये जाएंगे।
IND vs AUS ODI: सूर्यकुमार यादव वनडे फॉर्मेट में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अब तक SKY के बैट से एक भी रन नहीं निकला है। वह सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या अब सीरीज के आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा या नहीं?
इस सवाल का जवाब खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है। दरअसल, हिटमैन का कहना है कि वह हर उस खिलाड़ी को भरपूर मौका देंगे जिनमें उन्हें काबिलियत नज़र आती है। दूसरे वनडे के बाद भी रोहित शर्मा ने यही बात कही। रोहित बोले, 'हमें श्रेयस अय्यर (चोटिल) की वापसी के बारे में पता नहीं है। वह जगह खाली है तो हम वहां सूर्यकुमार को ही उतारेंगे। उन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और मैं कई बार कह चुका हूं कि जिसमें क्षमता है, उन्हें मौके मिलेंगे।’
Trending
रोहित शर्मा के बयान से यह साफ है कि वह श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को बैक करेंगे। हालांकि इसी बीच ईशान किशन को बाहर बेंच पर बैठना होगा। फैंस का मानना है कि वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में ईशान किशन को मौका मिलना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ईशान के आंकड़ें सूर्यकुमार यादव के एकदिवसीय आंकड़ों से काफी बेहतर हैं।
बता दें कि यह दाएं हाथ का खिलाड़ी अब तक 50 ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कुल 21 मुकाबले खेल चुका है जिसके दौरान उनके बैट से सिर्फ 433 रन निकले हैं। टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की औसत 46.52 की रहती है जो कि वनडे फॉर्मेट में नीचे गिरकर 27.06 की हो जाती है।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
वहीं 24 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ईशान किशन वनडे क्रिकेट में अब तक भारतीय टीम के लिए 14 वनडे मैचों में कुल 510 रन बना चुके हैं। उनका औसत 42.50 का है और वह भारतीय टीम के भविष्य माने जाते हैं।