Pat Cummins (Twitter)
सिडनी, 2 जनवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने उन खबरों को हास्यास्पद बताया है, जिनमें उन्हें भविष्य के टेस्ट कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। कमिंस ने मौजूदा कप्तान टिम पेन की तारीफ करते हुए कहा कि वह इस समय शानदार काम कर रहे हैं।
कमिंस ने भारत के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दूसरी पारी में 27 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे जो कि करियर की उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी शानदार 63 रन बनाए थे।
मेलबर्न में हार के बाद शेन वॉर्न जैसे दिग्गज ने कमिंस की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का कप्तान बताया था।