IND vs AUS: टिम पेन की जगह ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनने की खबरों पर पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी,कही ऐसी बात
सिडनी, 2 जनवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने उन खबरों को हास्यास्पद बताया है, जिनमें उन्हें भविष्य के टेस्ट कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। कमिंस ने मौजूदा कप्तान टिम पेन की तारीफ करते हुए
कमिंस ने तीसरे टेस्ट मैच में 99 रन देकर कुल नौ विकेट लिए थे। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत कमिंस आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि गेंदबाजी और जिस क्रम पर भी बल्लेबाजी करूं मै काफी व्यस्त हूं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इस समय में कप्तानी के लिए उपयुक्त हूं।"
कमिंस ने हालांकि इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया कि तेज गेंदबाज कप्तान नहीं बन सकते हैं।
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि जोश हैजलवुड जैसे खिलाड़ी इस समय शानदार तरीके से उपकप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं। जब भी वह मैदान में होते हैं तो हमेशा खेल के बारे में ही सोचते हैं।"