Captains out most times at a single digit score in an IPL season (Image Source: BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का आईपीएल 2021 में फ्लॉप शो जारी है। पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार (1 अक्टूबर) को दुबई में खेले गए आईपीएल 2021 के मुकाबले में मोर्गन ने 2 गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाए और मोहम्मद शमी का शिकार बने।
इसके साथ ही मोर्गन बतौर कप्तान एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट होने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। मोर्गन नौंवी बार आईपीएल 2021 में सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।
मोर्गन ने पिछली 11 पारियों में क्रमश: 2,7,29,7,0,47,0,7,8,0,2 रन की पारी खेली थी।