आईपीएल 2016 ()
बेंगलुरू, 23 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात लायंस की टीमें आमने-सामने होंगी। लगातार चार जीत हासिल कर विराट कोहली के नेतृत्व वाली बेंगलोर टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं सुरेश रैना की गुजरात लायंस टीम को अंकतालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त है।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों को फायदा ही होगा क्योंकि मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में जगह पक्की करेगी जबकि हारने वाली टीम के पास दूसरे क्वालीफायर में खेलने का मौका होगा। जहां उसे एलिमिनेटर में जीत हासिल करने वाली टीम से भिड़ना पड़ेगा।
पहले क्वालीफायर में बेंगलोर के ऊपर अपने घर में खेलने के दबाव होगा।