Advertisement

आईपीएल : बेंगलोर को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंचना चाहेगा गुजरात

बेंगलुरू, 23 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात लायंस की टीमें आमने-सामने होंगी। लगातार चार जीत हासिल कर विराट कोहली के नेतृत्व वाली बेंगलोर टीम अंकतालिका

Advertisement
आईपीएल 2016
आईपीएल 2016 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 23, 2016 • 04:58 PM

बेंगलुरू, 23 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गुजरात लायंस की टीमें आमने-सामने होंगी। लगातार चार जीत हासिल कर विराट कोहली के नेतृत्व वाली बेंगलोर टीम अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं सुरेश रैना की गुजरात लायंस टीम को अंकतालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 23, 2016 • 04:58 PM

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों ही टीमों को फायदा ही होगा क्योंकि मैच में जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल में जगह पक्की करेगी जबकि हारने वाली टीम के पास दूसरे क्वालीफायर में खेलने का मौका होगा। जहां उसे एलिमिनेटर में जीत हासिल करने वाली टीम से भिड़ना पड़ेगा।

Trending

पहले क्वालीफायर में बेंगलोर के ऊपर अपने घर में खेलने के दबाव होगा। 

2009 और 2011 में उप-विजेता रहने वाली बेंगलोर की टीम को कप्तान कोहली और क्रिस गेल की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। इनके अलावा टीम को अब्राहम डिविलियर्स और शेन वाटसन के बल्लों से भी रनों की दरकार होगी। 

अभी तक चार शतकों और छह अर्घशतकों के साथ 14 मैचों में 919 रन बना चुके कोहली आईपीएल के एक सत्र में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन सकते हैं। 

निचले क्रम में लोकेश राहुल, सचिन बेबी और स्टुअर्ट बिन्नी ने भी अच्छा योगदान दिया है। 

टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में टीम की कमजोरी रही गेंदबाजी में भी अब सुधार हुआ है। वाटसन और यजुवेन्द्र चहल ने टीम को काफी सफलता दिलाई हैं। 

19 विकेट लेने के साथ ही लेग स्पिनर चहल आईपीएल के इस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

दूसरी तरफ अपना पहला आईपीएल खेल रही गुजरात को यहां तक पहुंचाने में टीम के कप्तान रैना का अहम योगदान रहा है। कप्तानी के अलावा रैना ने अपने बल्ले से भी रनों की बरसात कर टीम को यहां तक पहुंचाया है। पिछेल दो अहम मुकाबलों में उन्होंने लगातार दो अर्धशतक जड़ टीम को शीर्ष स्थान पर पहुंचाया। 

रैना के अलावा ड्वायन स्मिथ, एरॉन फिंच, दिनेश कार्तिक और ब्रेंडन मैक्लम ने टीम को यहां तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है। वहीं, ड्वायन ब्रावो और रविन्द्र जडेजा ने अपने हरफनमौला खेल से टीम को सफलता दिलाई है। 

टीम की गेंदबाजी भी पूरे आईपीएल में शानदार रही है। टीम की गेंदबाजी में विविधता है जिसका फायदा टीम को मिला है। प्रवीण कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी का नेतृत्व किया है। 

इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में गुजरात को बेंगलोर ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी शिकस्त दी थी। रैना इस मैच में बेंगलोर को पछाड़ उस हार का बदला लेना भी चाहेंगे। 

टीमें (संभावित) : 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, स्टुअर्ट बिन्नी, केन रिचर्डसन, सैमुएल बद्री, ट्रेविस हेड, प्रवीण दुबे, विक्रमजीत मलिक, इकबाल अब्दुल्ला, सचिन बेबी, अक्षय कारनेवार, विकास टोकस, के.एल. राहुल, परवेज रसूल, अबु नेचीम, हर्षल पटेल, एस.अरविन्द, वरुण एरॉन, युजवेन्द्र चहाल, अब्राहम डिविलियर्स, डेविड वीज, एडम मिलने, क्रिस गेल, क्रिस जोर्डन।

गुजरात लायंस : सरबजीत लड्डा, अक्षयदीप नाथ, अमित मिश्रा, ड्वायन ब्रावो, पारस डोगरा, एकलव्य द्विवेदी, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, इशान किशन, रविन्द्र जडेजा, शादाब जकाती, दिनेश कार्तिक, शिविल कौशिक, धवल कुलकर्णी, प्रवीण कुमार, ब्रेंडन मैक्लम, प्रदीप सांगवान, जयदेव शाह, उमंग शर्मा, ड्वायन स्मिथ, डेल स्टेन, प्रवीण ताम्बे, एंड्रयू टाय।

इमेज

Advertisement

TAGS
Advertisement