फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और हैदराबाद की टीम एक दूसरे के खिलाफ उतरेगी इन खिलाड़ियों के साथ
26 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)> भारत में क्रिकेट का त्योहार मानी जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां संस्करण 51 दिनों के बाद अपने अंत पर है। इस सीजन का फाइनल रविवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में दो बार
फाइनल में अगर दोनों टीमों को देखा जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है, क्योंकि दो साल बाद वापसी करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की इस टीम ने इस सीजन में हैदराबाद के खिलाफ तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
लेकिन फाइनल अलग मैच और अलग दिन है। हैदराबाद में इतना दम है कि वह चेन्नई को चौथी जीत से रोक खिताब अपने नाम करने का माद्दा रखती है।
हैदराबाद की ताकत उसकी गेंदबाजी है, जिसने सीजन में छोटे से छोटे लक्ष्य का बचाव किया है। भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल से सजा हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन इनके सामने धोनी, शेन वाटसन, अंबाती रायुडू और सुरेश रैना जैसे बल्लेबाज हैं।
इस मैच में सभी की नजरें राशिद पर होंगी। चेन्नई की राह में वो बहुत बड़ा रोड़ा साबित हो सकते हैं। राशिद ने अभी तक 16 मैचों में 21 विकटे अपने नाम किए हैं। पहले क्वालीफायर में उन्होंने चेन्नई के खिलाफ चार ओवरों में महज 11 रन देकर दो विकेट लिए थे।
Trending