Advertisement

IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली को 80 रनों से रौंदा,ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

चेन्नई, 2 मई (CRICKETNMORE)| चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को अपने घर एमए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से मात दे एक बार फिर आठ

Advertisement
Chennai Super Kings
Chennai Super Kings (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 02, 2019 • 12:52 AM

फिर जडेजा ने कोलिन इनग्राम (1), ताहिर ने अक्षर पटेल (9) और शेरफने रदरफोर्ड (2) के विकेट ले दिल्ली का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 83 रन कर दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 02, 2019 • 12:52 AM

यहां एक बार फिर धोनी की बिजली जैसी तेजी देखने को मिली। धोनी ने जडेजा की गेंद पर क्रिस मौरिस (0) को तुरंत स्टम्पिंग किया और फिर एक रन बाद अय्यर को अपनी तेजी से स्टम्पिंग कर पवेलियन में बैठा दिया। 

Trending

दिल्ली की हार तय थी बस औपचारिकताएं मात्र रह गई थीं। शेन वाटसन ने सुचित जगदीशन (6) को सीधी थ्रो पर रन आउट कर दिल्ली को हार के मुहाने पर धकेल दिया। 

दिल्ली के ताबूत में आखिरी कील भी धोनी ने ताहिर की गेंद पर अमित मिश्रा (8) का कैच पकड़ कर ठोकी।

इस जीत के साथ ही चेन्नई एक बार फिर अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई है। उसके 13 मैचों में नौ जीत और चार हार के साथ 18 अंक हैं। दिल्ली 13 मैचों में आठ जीत और पांच हार के साथ 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर आ गई है। 

इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी चेन्नई को रैना, जडेजा, फाफ डु प्लेसिस और धोनी ने तेज तर्रार पारियों ने बेहद धीमी शुरुआत से बाहर निकाल दमदार स्कोर दिया।

रैना ने 37 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्के की मदद से बेहतरीन पारी खेली। जडेजा ने 10 गेंदों पर दो छक्के और दो चौकों की मदद से 25 रन बनाए। 

चेन्नई को बेहद धीमी शुरुआत मिली। टीम ने छह ओवरों में 27 ही बनाए थे और वाटसन (0) के रूप में एक विकेट भी खो दिया। 

चेन्नई के लिए अच्छी बात यह थी कि फाफ डु प्लेसिस मैदान पर थे। पैर जमाने के बाद डु प्लेसिस ने बड़े शॉट लगाने शुरू किए, लेकिन वह ज्यादा देर तक ऐसा नहीं कर पाए और 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल का शिकार बने। उन्होंने 41 गेंदों की पारी में दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 39 रन बनाए।

अगले ओवर में रैना ने एक्सीलेटर पर पैर रखा और सुचित के ओवर की पहली तीन गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़े। पांचवीं गेंद को भी बाहर भेजने के प्रयास में रैना, शिखर धवन के हाथों लपके गए। रैना ने 37 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का मारा। 

यहां से जडेजा और धोनी ने आक्रामक रुख अख्तियार किया और लंबे-लंबे शॉट्स लगाए। आखिरी पांच ओवरों में चेन्नई ने 77 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट खोया। इन 77 रनों में से आखिरी के ओवर में ही अकेले 21 रन आए जो सिर्फ धोनी ने बनाए। इस ओवर में धोनी ने दो छक्के और एक चौका मारा।

दिल्ली के लिए सुचित ने दो विकेट लिए। क्रिस मौरिस, अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।
 

Advertisement


Advertisement