IPL: धोनी की आतिशी पारी के बाद सीएसके स्पिनरों का कमाल, चेन्नई ने दिल्ली को 80 रनों से हराया Images (Twitter)
1 मई। 180 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीएसके गेंदबाजों के आगे केवल 99 रन ही बना सकी जिसके काऱण चेन्नई को 80 रनों से जीत मिली। इस जीत के साथ ही सीएसके की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर 18 अंकों के साथ पहुंच गई है।
सीएसके की ओर से इमरान ताहिर (4) और रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं दीपक चाहर और भज्जी के खाते में 1-1 विकेट आए।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए। श्रेयस अय्यर 44 रन बनाकर धोनी के द्वारा जडेजा की गेंद पर स्टंप आउट हुए। शिखर धवन ने 19 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी दिल्ली का बल्लेबाद धोनी की कप्तानी और स्पिनरों की फीरकी के आगे मैदान पर जमकर नहीं पाया और एक के एक पवेलियन लौटते गए।