Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021 : चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को लगा बड़ा झटका, ये ऑस्ट्रेलियाई पेसर हुआ पूरे सीज़न से बाहर

आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन इस सीज़न की शुरुआत होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। सीएसके के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 01, 2021 • 07:42 AM
Cricket Image for IPL 2021 : चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को लगा बड़ा झटका, ये ऑस्ट्रेलियाई पेसर हुआ पूर
Cricket Image for IPL 2021 : चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को लगा बड़ा झटका, ये ऑस्ट्रेलियाई पेसर हुआ पूर (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन इस सीज़न की शुरुआत होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। सीएसके के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल के आगामी सीज़न से अपना नाम वापस ले लिया है।

हेज़लवुड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए आईपीएल 2021 से हटने का फैसला किया है। हेजलवुड पिछले सीज़न में सीएसके के लिए अहम कड़ी साबित हुए थे। ऐसे में सभी सीएसके फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वो आगामी सीज़न में अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों को परेशान करेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।

Trending


इस ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ ने ऑस्ट्रेलियाई वैबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, 'पिछले 10 महीनों से अलग-अलग टाइम पर बायो-बबल और क्वारंटाइन में रह चुका हूं, तो मैंने इसीलिए अब क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है ताकि मैं अपने घर और ऑस्ट्रेलिया में कुछ समय बिता सकूं।'

आगे बोलते हुए हेज़लवुड ने कहा, 'आगे काफी बड़ा सीज]न आने वाला है। वेस्टइंडीज का दौरा भी काफी लंबा होने वाला है, पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज और उसके बाद टी-20 विश्व कप और फिर एशेज,ऐसे में मेरे लिए अगले 12 महीने काफी बड़े होने वाले हैं और इसीलिए मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए मैं खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार रखना चाहता हूं। इसलिए, मैंने ये फैसला लिया है।'


Cricket Scorecard

Advertisement